अलीगढ़, जून 1 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित धनीपुर के पास शुक्रवार की रात रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि तीन सवारी घायल हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक-परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। धनीपुर निवासी आकाश (38) पुत्र रामबाबू ई-रिक्शा चालक था। परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात वह बौनेर के पास से ई-रिक्शा में सवारी लेकर एटा चुंगी जा रहा था। धनीपुर के पास पहंुचते ही पीछे आ रही अलीगढ़ डिपो की बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक-परिचालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में ई-रिक्शा में सवार चार सवारी घायल हो गईं। चालक आकाश को जीटी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को उपचार ...