बरेली, दिसम्बर 25 -- फतेहगंज पूर्वी। बाइक सवार को बचाने के दौरान रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से रवाना कराया। बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोट आई थी। गुरुवार को बरेली डिपो की रोडवेज बस 25 यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से बरेली की ओर जा रही थी। बस को बरेली के धीरेंद्र चला रहे थे। सुबह छह बजे बस लखनऊ दिल्ली हाईवे पर टिसुआ गांव के पास बाइक सवार के अचानक बस के सामने आ जाने पर चालक नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस का अगला टायर भी फट गया। हादसे की सूचना पाकर पहुंची फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने क्रेन से बस को डिवाइडर से हटाकर सड़क के किनारे खड़ा करवाया। बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोट आई। पुलिस ने दूसरी बस से यात्रियों ...