बांदा, सितम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता महोखर से सवारी बैठाने को लेकर ऑटो ड्राइवर रोडवेज बस चालक से उलझ गया। इस पर बस चालक ने गांव के पास बैठाई सवारी उतार दी। इतने में भी ऑटो ड्राइवर का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह अपने गांव के नौ लोगों को ऑटो में बैठाकर बस पीछाकर बांदा शहर पहुंच गया। बांदा-तिंदवारी मार्ग के बीचोंबीच ओवरटेक कर बस रुकवाई। सरेराह बस ड्राइवर को नीचे घसीटते से पीटने लगा। परिचालक ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारापीटा। आसपास के लोगों के दौड़ने पर बस चालक और परिचालक की जान बची। आरोप है कि जाते वक्त हमला परिचालक का कैश लूट ले गए हैं। जनपद फतेहपुर के दिवली गांव निवासी 34 वर्षीय राजन अवस्थी पुत्र रमेश अवस्थी रोडवेज में चालक हैं। शुक्रवार दोपहर बस में फतेहपुर से सवारी लेकर बांदा आ रहे थे। महोखर गांव के पास खड़े दो यात्रियों ने हाथ दिया तो...