गोरखपुर, अक्टूबर 2 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर भगवानपुर स्थित पीएनसी प्लांट के सामने बड़ा हादसा हो गया। ब्रेकर पर गति धीमी करने के दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक सामने से आ रही प्राइवेट बस से जा भिड़ी। हादसे में मैजिक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पीपीगंज थवईपार निवासी ड्राइवर धर्मेंद्र, रमवापुर निवासी महेंद्र सिंह और विकास सिंह के रूप में हुई है। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। दुर्घटना के समय मैजिक पर पटरा और शटरिंग सामग्री लदी हुई थी जिसे सोनौली ले जाया जा रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंच...