बिजनौर, जनवरी 21 -- ग्राम सिकंदरपुर में सड़क पार कर रहे 65 वर्षीय वृद्ध उत्तराखंड परिवहन की बस की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार शाम करीब चार बजे कस्बा व थाना कोतवाली देहात निवासी शब्बीर अहमद पुत्र अमीर बख्श ग्राम सिकंदरपुर बसी में सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान कोतवाली देहात से नजीबाबाद की ओर तेज गति से जा रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात भिजवाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वृद्ध की मौत...