विकासनगर, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीवनगढ़ में लोडर और रोडवेज बस की टक्कर में लोडर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार सुबह जीवनगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लोडर वाहन को यू-टर्न लेने के दौरान कालसी की ओर से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे लोडर सड़क पर पलट गया। दुर्घटना में लोडर चालक मुस्लिम बस्ती विकासनगर निवासी 30 वर्षीय सारून पुत्र रईस गंभीर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...