मथुरा, जून 8 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए नया कदम उठाया है। अब बसों में जल्द ही झपकी अलार्म डिवाइस लगाई जाएगी। यह अलार्म रात में चलने वाली बसों में चालक को नींद आने पर बजेगा और उसे सतर्क करेगा। मुख्यालय स्तर से इसका ट्रायल चल रहा है। जल्दी ही ये व्यवस्था प्रदेश भर के साथ-साथ मथुरा डिपो की बसों पर भी लागू हो जाएगी। बताते चलें कि बस दुर्घटना के कई मामलों में चालकों को झपकी आना मुख्य कारण होता है। लंबे रूट पर बस दौड़ाने वाले चालकों को नींद की झपकी आना स्वाभाविक है, लेकिन झपकी आने से पहले ही अलार्म बज जाए तो दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। शासन ने इस समस्या का समाधान तलाश लिया है। बताया गया है कि एक ऐसी अलार्म डिवाइस बनाई गई है। जो झपकी आने पर चालक को सचेत करेगी। यह डिवाइस बस के एक्सीले...