हल्द्वानी, जून 17 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को जल्द किराये में छूट मिलेगी। इसे लेकर परिवहन निगम योजना बनाने में जुटा है। सोमवार को काठगोदाम में हिल डिपो का निरीक्षण करने पहुंचीं निगम की प्रबंध निदेशक (एमडी) रीना जोशी ने कहा कि रोडवेज की आय और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए निगम जल्द ही टिकट प्रोत्साहन योजना लाने की तैयारी में है। यह योजना अभी अपने प्रारम्भिक स्तर पर है। एनआईसी के माध्यम से इस योजना को ऑनलाइन लागू किया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन टिकट लेने वाले यात्रियों को प्वाइंट मिलेंगे। कोई यात्री आने और जाने दोनों तरफ का टिकट बुक करता है तो उसे छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्रुप में, परिवार के साथ यात्रा करने (एक साथ ज्यादा टिकट खरीदने) पर भी टिकट में छूट दी जाएगी। इसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। इस दौरान महाप्र...