गाजीपुर, अगस्त 30 -- गाजीपुर (जमानियां)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रज़ा के नेतृत्व में जमानियां तहसील क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जमानियां तहसील क्षेत्रवासी लंबे समय से बसों की कमी के कारण अत्यधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। राज्य परिवहन निगम की बसों का संचालन न होने से आम जनता को निजी साधनों पर निर्भर होना पड़ता है। जिससे यात्रियों को आर्थिक व शारीरिक दोनों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि जमानियां तहसील से वाराणसी तक प्रतिदिन एक या दो रोडवेज बसों का संचालन हो। जमानियां रेलवे स्टेशन से वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली जनपद के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। तहसील क्षेत्र...