बदायूं, जून 8 -- परिवहन मुख्यालय के चेकिंग दल द्वारा रोडवेज बसों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक भी बिना टिकट यात्री नहीं पकड़ा गया। मुख्यालय के दल की चेकिंग से बिना टिकट यात्रा कराने वाले कंडक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। बदायूं डिपो पर मुख्यालय की विशेष नजर है। ऐसे में मुख्यालय का चेकिंग दल भी सक्रिय है। मुख्यालय के चेकिंग दल द्वारा तीन-चार दिन से लगातार जिले के अलग-अलग रूट पर चेकिंग की जा रही है। मुख्यालय के सचल दल ने शनिवार के लिए अलापुर, बिसौली, बरेली के अलावा अन्य रूट पर रोडवेज बसों की चेकिंग की, लेकिन किसी रूट पर बिना टिकट यात्री नहीं मिले। मुख्यालय का चेकिंग दल आने की खबर के बाद से रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रियों को यात्रा कराने वाले भी कंडक्टर सक्रिय हो गए हैं, जो कि अब पूरे यात्रियों के टिकट बनाने के बाद ही बस के लिए संबं...