हाथरस, अक्टूबर 25 -- रोडवेज बसों का संकट, इंतजार में घंटों भटकते रहे यात्री रोडवेज बसों का संकट, इंतजार में घंटों भटकते रहे यात्री आगरा-अलीगढ़ और मथुरा-कासगंज मार्ग पर दिखी रोडवेज बसों की कमी। कई घंटे इंतजार करने पर भी नहीं मिलीं बस, डग्गेमार वाहनों का लिया सहारा। हाथरस, संवाददाता। शुक्रवार को रोडवेज बसों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन एक बार फिर कासगंज-मथुरा और आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर बसों का संकट देखने को मिला। जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घंटे इंतजार करने के बाद भी जब बस नहीं मिलीं तो यात्रियों को गंतव्य क पहुंचने के लिए मजबूरन डग्गेमार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। पांच दिवसीय दिवाली का पर्व मनाने के लिए दूर-दराज के राज्या और शहरों में नौकरी करने वाले लोग अपने-अपने घर आते हैं। साथ ही पांच दिवसीय पर्व...