गाजीपुर, जून 15 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली के रोडवेज डिपो परिसर में शनिवार को एक अधेड़ का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि हीट स्ट्रोक से मौत हुई है। बस स्टैंड इंचार्ज गीता सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर गई तो वहां एक अधेड़ लेटा था। जिस पर पानी डालकर जगाने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी सांस नहीं चल रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने कहा की मौत की वजह हीट स्ट्रोक या हार्ट अटैक हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल दीन दयाल पांडेय का कहना है कि पहचान की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...