बिजनौर, दिसम्बर 26 -- रोडवेज परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यात्रियों ने जेब काटने के आरोप में एक युवक को पकड़ लिया। आरोप है कि पकड़े गए युवक भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों की जेबें काट रहे थे। पकड़े जाने के बाद यात्रियों और आसपास मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे कुछ देर के लिए परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर रोडवेज परिसर में बसों के इंतजार में खड़े यात्रियों को अचानक अपनी जेब से रुपये गायब होने का शक हुआ। इसी दौरान लोगों ने नशे की हालत में एक युवक को पकड़ लिया और उससे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान नशे की हालत में एक अन्य युवक जेबकतरे को छुड़ाने लगा। जिसपर लोगों ने उसे भी जेबकतरे का साथी मानकर पीट दिया। जिसको लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और हंगामा की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने ...