कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज। राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर रोडवेज बस डिपो में चालक, परिचालक एवं अन्य स्टॉफ के लिए निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. के.पी. त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।शिविर के दौरान एचआईवी, सिफिलिस, हेपेटाइटिस-बी/सी, टीबी संक्रमण की जांच के साथ-साथ शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र परीक्षण एवं सामान्य शारीरिक परीक्षण किए गए। जांच के उपरांत मरीजों को आवश्यक परामर्श के साथ निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. महेंद्र भान सिंह, डॉ. इरशाद, मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में टी.आई. कार्यक्रम के स्टॉफ एवंएचएलएफपीपीटी के स्टॉफ द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान क...