मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अनुबंध के आधार पर चालकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को पीतल नगरी स्थित आरएम कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रथम ट्रेड टेस्ट में कुल 17 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 12 द्वितीय चरण के लिए चयनित हुए। आरएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण में अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 5 फीट 3 इंच अनिवार्य रखी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी का कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है। प्रारंभिक जांच के बाद अभ्यर्थियों से सड़क पर वाहन चलवाया जाता है, जिसके आधार पर उन्हें अगले चरण के लिए चयनित किया जाता है। आरएम अनुराग यादव ने बताया कि प्रथम ट्रेड टेस्ट में सफल रहे 12 अभ्यर्थियों का द्वितीय चरण का चालक टेस्ट आईडीटीआर दिल्ली में कराया जाएगा। यह टेस्ट एक माह के...