आगरा, दिसम्बर 22 -- शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को रोडवेज बस स्टैंड पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चालक-परिचालक सहित डिपो के अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य का चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण किया। इसमें 164 की स्क्रीनिंग की गई। 22 चालकों के नेत्र परीक्षण किया गया। इसके साथ जांच नमूने भी संग्रहित किए गए। नोडल अधिकारी डॉ. उत्कर्ष यादव समन्यक हमेंद्र वर्मा की टीम ने शिविर में चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान टीम द्वारा चालक-परिचालक सहित रोडवेज के अन्य कर्मचारियों की एचआबी, सिफलिस, टीबी, हेपाटाइटिस जांच के लिए नमूने लिए गए। इसमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। बदलते मौसम में चालक-परिचालकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सकों ने ऐहियात बरतने की सलाह दी है। शिविर में शाद मोहसिन समेत लोग मौजूद थे।...