प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। कोहरे के कारण हादसे बढ़े हैं। हैरानी की बात यह है कि बढ़ते हादसों के बाद भी रोडवेज बसों की सुरक्षा मानक व्यवस्था सिर्फ कागजों तक सीमित है। विद्या वाहिनी स्कूल मैदान में बने अस्थायी बस अड्डे और उसके आसपास खड़ी प्रयाग डिपो, फतेहपुर डिपो समेत अन्य डिपो की बसों की जब ग्राउंड लेवल पर जांच की गई तो हालात चौंकाने वाले सामने आए। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की टीम ने मौके पर कुल 10 बसों की पड़ताल की। 10 में से 9 बसें सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरीं। केवल एक बस में ही फायर सेफ्टी और फर्स्ट एड से जुड़े इंतजाम संतोषजनक पाए गए।पहली बस से ही उजागर हुई सच्चाईजांच की शुरुआत यूपी 78 जेटी 5674 से हुई। फतेहपुर डिपो की इस बस में फर्स्ट एड बॉक्स खोलते ही वह खाली निकला। फायर एक्सटिंग्विशर लगा था, लेकिन कोहरे...