हाथरस, जून 19 -- हाथरस डिपो में बरेली से आए नए एआरएम ने संभाला कार्यभार हाथरस। हाथरस डिपो में चालक परिचालक की कमी के चलते कई बसें हर रोज कार्यशाला में खडी रहती है। इस कारण इनकम का ग्राफ गिर रहा है। अब बुधवार को डिपो के नए एआरएम ने कार्यभार संभालने के साथ अधीनस्थों को अधिक से अधिक बसों के संचालन के साथ इकनम को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। हाथरस डिपो में काफी समय से चालक परिचालक की कमी चल रही थी। अब हाथरस डिपो को दस परिचालक के अलावा कई चालक मिल गए हैं। इसी के साथ बुधवार को हाथरस डिपो में तैनात एआरएम इरफान अहमद तीस जून को सेवानिवृत हो रहे हैं। उनके स्थान पर बरेली से प्रदीप कुमार यादव को हाथरस डिपो में तैनात किया गया है। बुधवार को हाथरस डिपो के एआरएम ने अधीनस्थों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान बसों का संचा...