शामली, दिसम्बर 23 -- सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा शामली रोडवेज बस स्टैंड परिसर में रोडवेज कर्मियों के लिए बहुआयामी सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विनोद कुमार एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उन्होने कहा कि रोडवेज कर्मियों का स्वस्थ रहना यात्रियों की सुरक्षा तथा परिवहन व्यवस्था की विश्वसनीयता के लिए अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य शिविर में नेत्र परीक्षण, सामान्य रक्त जांच, एचआईवी परामर्श एवं जांच, टीबी स्क्रीनिंग तथा एसटीआई परामर्श एवं जांच की सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब...