अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों की सेहत का परीक्षण डिपो स्तर पर किया जा रहा है। सोमवार को बुद्ध विहार डिपो पर आयोजित शिविर में चालक-परिचालक व अन्य कर्मियों की एचआईबी, टीबी, हेपेटाइटिस, नेत्र व अन्य जांच हुईं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. इमरान हसन सिद्दीकी ने टीबी की निशुल्क जांच व उपचार की जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सतेंद्र वर्मा, एआरए राकेश, क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर शाइस्ता बदर, सतेंद्र कुमार, संगीता, नईम अहम, डेविड कुमार शाही, पीयूष सेंगर, शिव कुमार आदि उपस्थित हरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...