बस्ती, जनवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। परिवहन निगम ने दीपावली और छठ पर्व पर चालकों व कर्मचारियों के बकाया प्रोत्साहन राशि 8 लाख 87 हजार 753 रुपये का भुगतान किया गया। काफी समय से बकाया प्रोत्साहन राशि मिलने पर कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की। विभागीय अधिकारियों ने पत्र जारी कर त्योहारों में विशेष सेवा देने के लिए चालकों परिचालकों व कर्मचारियों का बकाया प्रोत्साहन भुगतान करने का आदेश जारी किया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआएम) आयुष भटनागर ने बताया त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू किया गया था। योजना के तहत चालकों और परिचालकों को प्रतिदिन निर्धारित दूरी तय करने पर विशेष प्रोत्साहन भत्ता देने के लिए निर्देंश दिया गया था। इसके अतिरिक्त डिपो और कार्याशालाओं के...