हापुड़, सितम्बर 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाईपास पर मंसूरपुर कट के पास चारा लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं चालक की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन में कोहराम मच गया। आनन फानन में ग्रामीण और परिजन यहां पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम रझेड़ा निवासी कैलाश चंद ट्रैक्टर ट्राली में हरा चारा लेकर हापुड़ की ओर आ रहे थे। जैसे ही वह थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मंसूरपुर गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही सीतापुर डिपो की बस का चालक बस पर नियंत्रण नहीं बना पाया और आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राल...