गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। रोडवेज बस स्टैंड परिसर में सोमवार को अधिकारियों, कर्मचारियों स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने सेहत की जांच करते हुए बीमारियों से बचाव के लिए सुझाव दिया। टीम ने नेत्र जांच, टीबी, एचआईवी, हेपटाइटिस, सिफलिस जांच, रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), रक्त शर्करा (शुगर), वजन, बीएमआई, हृदय जांच एवं सामान्य शारीरिक परीक्षण किए गए। चिकित्सकों ने उपस्थित लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, योग, स्वच्छता, नशामुक्ति, तनाव प्रबंधन के साथ-साथ टीबी एवं एचआईवी जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दिया। जिला क्षयरोग अधिकारी डा. रविरंजन, डा. मिथिलेश कुमार सिंह, राधेश्याम यादव, वेंकटेश्वर प्रसाद शर्मा, नरेन्द्र कुमार राय सहित अन्य म...