गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी की सड़कों पर छोटी सी बात पर आपा खोने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। गुरुग्राम के डाकखाना चौक पर एक कार सवार व्यक्ति ने बाइक सवार को धमकाने के लिए खिलौना पिस्तौल (टॉय-गन) का सहारा लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात में इस्तेमाल कार और नकली पिस्तौल बरामद कर ली है। साइड मिरर टकराने से शुरू हुआ विवाद पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार स्टोर मैनेजर को 26 जनवरी को अपनी बाइक से ऑफिस जा रहा था। डाकखाना चौक के पास उसकी बाइक का साइड मिरर अचानक एक कार के शीशे से टकरा गया। इसी बात को लेकर कार चालक और बाइक सवार के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि कार चालक ने गाड़ी से एक पिस्तौल निकाली और बाइक सवार की छाती पर सटा दी। वीडियो बनाने पर छीना मोबाइ...