नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका इलाके में संगीत कार्यक्रम देखकर लौट रहे युवक और युवतियों की कार से दूसरी कार छू जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। दूसरी कार में सवार युवकों ने अधिवक्ता और उसकी महिला मित्रों की कार पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने जांच के बाद मुख्य आरोपी समेत तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि ग्रेटर कैलाश निवासी अधिवक्ता रोहित ने दो नवंबर को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि वह अपने एक दोस्त और दो महिला मित्रों के साथ सेक्टर-10 में आयोजित तलविंदर का लाइव संगीत कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे। प्रोग्राम स्थल के पीछे भीड़ होने से जाम की स्थिति थी। इसी दौरान उनकी कार दूसरी क...