हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी मलमल्ला चौर मुख्य मार्ग स्थित दिग्घी कला पूर्वी रेलवे ढाला के पास बुधवार की रात रोडरेज में हुई हत्या के मामले में मृतक के दोस्त शंभू कुमार ने सात व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्राथमिकी में बताया गया कि मैं अपने दोस्त चंद्रशेखर कुमार, मनीष कुमार के साथ चार पहिया से बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे बरडिहा गांव से दिग्घी कला पूर्वी भोज खाने के लिए निकला था। लौटने के दौरान सदर थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास एक काले रंग की फॉरचुनर लगी थी। जैसे ही हम लोग वहां पहुंचे और गाड़ी से साइड लेने की कोशिश की। इसी दौरान फॉर्च्यूनर में बैठे राजीव कुमार राय, रवि कुमार राय, राजू कुमार राय, रूपक सिंह, संजय सिंह, संजीत कुमार और कुंदन कुमार गाड़ी में बैठे हुए थे। तभी...