दुमका, सितम्बर 19 -- दुमका। रोटी बैंक दुमका ने अपने 6वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक सराहनीय पहल करते हुए नेत्रहीन बच्चों को भोजन कराया। इस अवसर पर रोटी बैंक के संस्थापक जतिन कुमार उपस्थित रहे और बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मिलजुलकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। जतिन कुमार ने कहा कि रोटी बैंक का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्ग की सेवा करना है। संस्था का विश्वास है कि हर किसी की थाली में भरपेट भोजन पहुंचना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि स्थापना दिवस को नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाना एक विशेष अनुभव है। कहा असली खुशी तभी मिलती है जब हम किसी जरूरतमंद की मदद कर पाते हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने रोटी बैंक के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसी सामाजिक गतिविधियां पूर...