रामगढ़, दिसम्बर 31 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब रामगढ़ सिटी की ओर से आपसी सौहार्द और सदस्यों के बीच पारिवारिक आत्मीयता को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार की देर शाम पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉन्टिनेंटल, भट्टा साण्डी में संपन्न हुआ, जिसमें रोटरी क्लब के बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपने-अपने परिवार के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब सिटी की ओर से इस तरह के आयोजन सदस्यों के बीच आपसी मेल-जोल को बढ़ाने के साथ-साथ संगठन को और अधिक सशक्त बनाते हैं। उन्होंने पारंपरिक व्यंजनों के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के प्रयास की भी सराहना की। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजक-प्रोजेक्ट चेयरमैन हरीश चौधरी और सुमन चौधरी ने कहा कि...