शामली, सितम्बर 22 -- रोटरी क्लब शामली का 49वां इंस्टॉलेशन समारोह हुआ। जिसमें नवनीत जैन को वर्ष 2025-26 के लिए क्लब का अध्यक्ष पदभार सौंपा गया। उनके साथ डॉ. मनीष गर्ग को सचिव एवं आकाश गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं इंस्टॉलेशन ऑफिसर नितिन कुमार अग्रवाल रहे। इंस्टॉलेशन चेयरमैन अरुण गुप्ता, विनय गोयल ने विशेष सहयोग प्रदान किया। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर ऑफ सेरेमनी विनय गोयल एवं सुधाकर आर्य ने किया। इस अवसर पर 40 वर्षों से अधिक सेवा करने वाले जेके जैन और डॉ. सुनील माहेश्वरी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने आगे कहा कि रोटरी क्लब केवल शहर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि गाँवों और पिछड़े क्षेत्रों में भी सेवा कार्यों को प्राथमिकता देगा। कार्यक्रम में रूचिर गोयल, गुरमुख सिंह, दीपक जैन, अमर ...