मुरादाबाद, जुलाई 14 -- रोटरी क्लब मुरादाबाद नॉर्थ ने सोमवार को अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर विगत वर्ष उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए क्लब सदस्यों को सम्मानित किया गया, वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित रुहेला को क्लब की औपचारिक कमान सौंपी गई। मुख्य अतिथि नामित मंडलाध्यक्ष डॉ. काव्य सौरभ रस्तोगी ने अध्यक्ष अमित रुहेला को कॉलर पहनाकर उन्हें पदभार ग्रहण कराया एवं नवगठित बोर्ड को शपथ दिलाई। नवगठित कार्यकारिणी में नीरज सिंघल को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी, जबकि संध्या गुप्ता, आशोक कुमार, जेके गोयल, सुनील भंडूला और राजेश वर्मा सहित अन्य को विभिन्न दायित्व सौंपे। पूर्व अध्यक्ष राजेश वर्मा ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन नीरज सिंघल ने किया। वहीं आलोक गर्ग ने आभार व्यक्त किया। मनोज रस्तोगी, शार्मिताभ सिन्हा, अमित गुप्ता, मनोज...