मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव की वार्षिक सामान्य बैठक बाजीराव कटरा स्थित एक लॉन में आयोजित की गई। क्लब के अध्यक्ष रो. संदीप जैन एवं सचिव रो. आशीष मेहरोत्रा ने बीते छह माह के कार्यक्रमों की जानकारी दी। क्लब के सचिव रो. सीए रवि कटारे आय- व्यय का ब्योरा दिया। इस दौरान आशुतोष सोनी को सर्वसम्मति से वर्ष-2028-29 के लिए अध्यक्ष चुना गया। वहीं क्लब अध्यक्ष संदीप जैन ने रोटरी फाउंडेशन ग्लोबल ग्रांट प्रोग्राम के तहत रामकृष्ण सेवा मिशन अस्पताल में स्थापित हो रही क्रिटिकल केयर यूनिट के संबंध में जानकारी दी। बताया कि क्लब के सदस्यों ने 14147 डालर लगभग 12 लाख 73 हजार 230 रुपए का योगदान रोटरी फाउंडेशन में कर चुके है। शीघ्र ही रोटरी फाउंडेशन से इस संदर्भ में ग्रांट रिलीज होगी और क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जाएगा l ...