रुडकी, जुलाई 7 -- रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की नई कार्यकरिणी का अधिष्ठापन समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट के नवनियुक्त गवर्नर रवि प्रकाश रहे। विशिष्ट अतिथि देहरादून से आए भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डेविड हिल्टन और रुड़की से भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेमन्त अरोड़ा ने भी भाग लिया। क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. विकास त्यागी ने अपनी कार्यकारिणी का परिचय करवाया। जिन्हें रोटरी पिन लगा कर पद की शपथ दिलाई गई। विकास त्यागी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में पूरे वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसमें मुख्यत: वंचित वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ जल, पर्यावरण सुरक्षा आदि शामिल हैं। कार्यकारिणी में सचिव पद पर अनुभव गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधांशु गोयल, कार्यकारी सचिव ऋचा अहलावत, निदेशक मंडल में डॉ. कर्ण सिंह, रमेश राव...