अमरोहा, दिसम्बर 20 -- हसनपुर। रोटरी क्लब ने शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सौंहत में विद्यालय के लगभग 600 स्क्वायर फीट के एक कक्ष के लिए दरी प्रदान की। छात्र-छात्रा कक्षा में दरी पर बैठकर सहज, सुरक्षित एवं ठंड से बचाव करते हुए अध्ययन कर सकेंगे। इसके अलावा छोटे बच्चों को टोपे, मौजे एवं ग्लब्स भी वितरित किए, जिससे बच्चों का ठंड से बचाव हो सके। क्लब अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुंचाना है। विशेषकर बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस दौरान अर्पण गुप्ता, अशोक आर्य, सुनील अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, अंकित गुप्ता, सचिन कंसल, प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...