गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता रोटरी मंडल 3120 के सत्र 2028-29 के लिए मंकेश्वर पांडेय के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित होने पर रोटरी क्लब द्वारा होटल सरोवर पोर्टिको में धन्यवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष सतीश राय ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप अग्रवाल, चारु चौधरी, डॉ. अश्वनी अग्रवाल, आशीष जोशी, सर्वेश दुबे, डॉ. आरपी शुक्ला, महावीर कंदोई, संजीव अग्रवाल, संचित श्रीवास्तव, मनीष जायसवाल, प्रवीर आर्य, मान्धाता सिंह, आलोक अग्रवाल, शुभेदु श्रीवास्तव, आशीष दास, शालिनी दास, डॉ. बबीता शुक्ला, रामपाल सिंह, हरे कृष्णा सिंह, डॉ. सुधीर राय, सुधांशु चंद्र वर्मा, अखिलेश ओझा, डॉ. मनिरंजन सिन्हा, सुनील केसरवानी, रोहित, डॉ. संजय विश्वकर्मा, फहद अली, डॉ. मिहिर कुमार आदि उपस्थ...