बक्सर, दिसम्बर 26 -- सहायता कलेक्ट्रेट रोड स्थित आचार्य नरेंद्रदेव स्कूल में ट्रेनिंग दिया जा चुका है मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकें फोटो संख्या- 18, कैप्सन- शुक्रवार को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सीपीआर के बारे में बताते डॉ दिलशाद आलम। बक्सर, हमारे संवाददाता। रोटरी क्लब की ओर से शुक्रवार को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) ट्रेनिंग अभियान चलाया गया। यह ट्रेनिंग साबित खिदमत अस्पताल में चलाया गया। इस संबंध में रोटरी अध्यक्ष डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति अचानक बीमार हो जाए। तब ऐसे पीड़ित व्यक्ति को तत्काल सहायता दी जा सके। बताया कि स्कूल-कॉलेज के विभिन्न अस्पतालों में भी यह ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि यह लोग भी सीपीआर क...