लखीसराय, जुलाई 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार थाना चौक स्थित निजी सभागार में सोमवार देर शाम रोटरी क्लब के जिला इकाई ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पटना के प्रसिद्ध व्यवसाई सह रोटरी क्लब के बिहार झारखंड के पूर्व डीजी गोपाल खेमका पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। ज्ञात हो कि चार जुलाई को रात लगभग साढ़े 11 बजे अपराधी ने उन्हें उनके ही घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दिया था। सभी रोटेरियन यथा फाउंडर अध्यक्ष डॉ रामानुज प्रसाद सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव रामयतन कुमार, डॉ संतोष कुमार, अरविंद कुमार भारती, सुरेश प्रसाद सिंह, पुष्पा सिंह, सुधा झा, मुनीन्द्र झा, डॉ अरुण कुमार एवं संजय कुमार सहित सभी लोगों ने दिवंगत रोटेरियन समाज सेवी के परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए समाज में बढ़ रहे ...