बलरामपुर, जनवरी 20 -- उतरौला, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर उतरौला तहसील के गरीबपुर गांव के अत्यंत कुपोषित बच्चों को रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर की ओर से गोद लेकर उनके उपचार व पोषण की जिम्मेदारी उठाई गई। इसी को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में सीएचसी अधीक्षक डॉ. चन्द्र प्रकाश सिंह की उपस्थिति में बच्चों को पुष्टाहार एवं आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। यह सहयोग बच्चों के पूरी तरह स्वस्थ होने तक लगातार जारी रहेगा तथा प्रत्येक माह उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब बलरामपुर पदाधिकारियों ने कुपोषित बच्चों की माताओं को बच्चों के संतुलित आहार, स्वच्छता, नियमित टीकाकरण एवं समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व के बारे में जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया क...