जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- जमशेदपुर पश्चिम रोटरी क्लब ने मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (एमटीएमएच) को मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन दान कर मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग पहल को समर्थन दिया है। मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट का शुभारंभ सोमवार को टाटा स्टील फाउंडेशन ने जमशेदपुर कैंसर सोसाइटी (जेसीएस) के सहयोग से किया। यह मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग यूनिट (एमसीएसयू) कलिंगानगर, मेरामंडाली और पूर्वी सिंहभूम के वंचित ग्रामीण समुदायों में मुख, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच के लिए घर-घर सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इससे कैंसर का शीघ्र निदान और समय पर उपचार संभव हो सकेगा। टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर कैंसर सोसाइटी, जमशेदपुर पश्चिम रोटरी क्लब और आरएसबी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास को सार्वजनिक स्वास्थ्य की चुनौतियों से निपटने और कमजोर आबादी तक समान स्वास्थ्य सेवाएं प...