कोडरमा, जून 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी इंटरनेशनल ने रोटरी क्लब कोडरमा को शत प्रतिशत पॉल हैरिस फेलोशिप क्लब के सदस्य की मान्यता दी है। झारखंड बिहार के 114 क्लब में रोटरी क्लब कोडरमा 20 वां ऐसा क्लब बना, जिसके सभी सदस्य पीएचएफ सदस्य बने। पूरे विश्व में रोटरी क्लब में पीएचएफ सदस्य की एक अलग ब्रांड वैल्यू है। इसके सदस्य बनने के लिए एक निश्चित धनराशि डॉलर के रूप में रोटरी फाउंडेशन अमेरिका में भेजी जाती है। यह धनराशि समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती है। रोटरी के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि शत प्रतिशत पीएचएफ सदस्य बनना क्लब के लिए ऐतिहासिक दिन है। सभी सदस्य के द्वारा खुले दिल से डोनेशन राशि देने के कारण यह कार्य संपन्न हुआ है। इस कार्य को पूरा करने के लिए रोटरी फाउंडेशन के डायरेक्टर जय कुमार गंगवाल, पीएचएफ के अध्यक्ष सुशील छाबड़...