नैनीताल, सितम्बर 21 -- नैनीताल। नैनीताल में रोटरी क्लब और स्कूली बच्चों ने मिलकर रविवार को सफाई अभियान चलाया। रोटरी क्लब समेत, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, मोहन लाल शाह बालिका विद्या मंदिर, सेंट मैरी, सेंट जॉन्स, सेंट जोसेफ आदि स्कूलों के बच्चों ने अपने विद्यालयों से आसपास सफाई अभियान चलाया। भारतीय शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि यह अभियान पहली बार नैनीताल में चलाया गया। सैनिक स्कूल से रामलीला ग्राउंड तक लगभग 20 कट्टे कूड़े का निस्तारण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...