रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने बुधवार की देर शाम गांधी चौक स्थित रोटरी हाल में हर्षोल्लास के साथ अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे संजय अग्रवाल, विजय कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल सहित उपस्थित पूर्व अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। सर्वप्रथम स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब समाज के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करता आया है और आगे भी यही भावना इसकी पहचान बनी रहेगी। प्रोजेक्ट चेयरमैन सुरेश पी अग्रवाल ने क्लब के इतिहास को याद करते हुए बताया कि, रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ की स्थापना 5 नवम्बर 1961 को हुई थी। प्रारंभिक दिनों में क्लब की बैठकें कैंटोनमेंट ऑफिस...