अलीगढ़, अगस्त 23 -- अलीगढ़, संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ पर्ल द्वारा जीटी रोड स्थित एक होटल में वर्ष 2025-26 का 13वां इंस्टॉलेशन समारोह, चार्टर डे और गवर्नर ऑफिशियल विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के गवर्नर सीए राजेन विद्यार्थी, सीडीएस मोहन गुप्ता और एजी आलोक चतुर्वेदी रहे। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने अध्यक्ष पद सीए राजीव वार्ष्णेय को सौंपा। जबकि सचिव पद नवीन वर्मा को सौंपा। इस दौरान नए सत्र के लिए समाज सेवा, सामुदायिक विकास और युवाओं की भागीदारी पर केंद्रित योजनाओं की घोषणा की। चार्टर प्रेसिडेंट अखिल अग्रवाल ने केक काटकर क्लब की 13 वर्षों की सेवायात्रा का उत्सव मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...