पटना, जनवरी 10 -- रोटरी पटना मिडटाउन के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक आनन्द को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कटिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें पटना में दंत चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। डॉ. प्रतीक आनंद ने कहा कि यह सम्मान को पाकर वे अभिभूत महसूस कर रहे हैं। इससे समाज सेवा करने के लिए अतिरिक्त ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...