वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी। रोटरी का डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 19 से 21 दिसंबर तक कैंटोंमेंट स्थित होटल सूर्या में आयोजित होगा। इस दौरान विविध कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी पीयूष अग्रवाल ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि रोटरी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक पोपल और वाइस एडमिरल (रिटायर) राजेंद्र बहादुर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन मालविका और उनकी टीम नृत्य की प्रस्तुति देंगी। 20 दिसंबर को पहल सत्र में रोटरी परेड निकाली जाएगी। शाम को रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन प्रस्तुति देंगे। कवि विनीत चौहान कविता पाठ करेंगे। तीसरे दिन होने वाले चुनाव में मंडलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...