मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली की ओर से सोमवार को इंदिरा सेवा संस्थान, अहियापुर दरभंगा रोड और न्यू लीलावती अस्पताल, दादर रोड में विश्व हृदय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें व्योश्रेष्ठ लोगों की इसीजी जांच कर हृदय रोगों से संबंधित बीमारियों से बचाव की सलाह दी गई। रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मृदुल कांत ने बताया कि मौके पर डॉ. शशि चौधरी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शशि कुमार, डॉ. कृष्कांत चौधरी एवं रोटरी क्लब ऑफ आम्रपाली के अध्यक्ष नरेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रोगियों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी हृदय रोग से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...