नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- किसी भी डिश का स्वाद बढ़ाना हो या उसे खुशबूदार बनाना हो, जरा सा हरा धनिया उसमें डाल दें। वैसे तो फ्रेश हरे धनिया का इस्तेमाल भारतीय रसोई में खूब होता आया है। कभी चटनी या रायता बनाकर तो कभी रोज की दाल या सब्जी में डालकर। अगर आप रोज के खाने में धनिया नहीं डाल रहे हैं, तो यकीन मानें आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं। जी नहीं, मामला सिर्फ स्वाद का नहीं है, बल्कि आपकी सेहत का भी है। इन छोटे-छोटे हरे पत्तों के फायदे जान लेंगे, तो अगली बार सब्जी हो या दाल उसमें धनिया जरूर मिलाएंगे। तो चलिए बिना किसी देरी के इसके हेल्थ बेनिफिट्स जान लेते हैं।पाचन को रखता है दुरुस्त रोज की दाल या सब्जी में अगर आप धनिया डालकर खाते हैं, तो आपका पेट आपको धन्यवाद जरूर देगा। जी हां, हरा धनिया पाचन संबंधी परेशानियां को दूर करने में मदद करता है। इससे पा...