रामगढ़, सितम्बर 6 -- उरीमारी, निज प्रतिनिधि। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) रामगढ़ जिला का 5वां सम्मेलन सयाल के आंबेडकर भवन में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीटू के झारखंड प्रदेश महासचिव विश्वजीत देव शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य कोषाध्यक्ष अनिर्वान बोस, रांची जिला सचिव प्रतीक मिश्रा, धनेश्वर तुरी आदि शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते विश्वजीत देव ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में मजदूरों के अधिकार और उनके रोजी-रोटी पर हमला बढ़ रहा है। संवैधानिक, लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकारों पर हमला जारी है। इससे सबसे ज्यादा संकट दलितों, अल्पसंख्यक, आदिवासियों और गरीब वर्ग पर है। हमे एकजुट होकर लड़ाई को और धार देने की जरूरत है। इसके पूर्व सम्मेलन की शुरुआत शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित और झंडोतोलन कर ...