शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- रोजा यार्ड में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे ट्रेन से कटकर पांच लोगों की मौत के बाद रेलवे प्रशासन ने अवैध आवाजाही पर सख्ती शुरू कर दी है। हादसे के बाद चलाए गए विशेष अभियान में लक्सर से आलमपुर लखनऊ तक दो दिनों के भीतर करीब 20 ऐसे अवैध रास्तों को बंद कराया गया है, जिनसे लोग ट्रैक पार कर रहे थे। रेलवे प्रशासन ने इन संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अवैध रूप से ट्रैक पार करने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा, जबकि दोबारा पकड़े जाने पर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। आरपीएफ शाहजहांपुर के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने सभी कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि संभावित अवैध निकास और प्रवेश बिंदुओं पर लगातार निगरानी रख...