शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- रोजा रेलवे स्टेशन के पास अवैध रास्ते से निकल रहे पांच की कटकर मौत होने के मामले में रेलवे ने सख्ती दिखाते हुए अवैध कट व रास्तों को बंद कराना शुरू कर दिया है। उसी क्रम में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पार्सल के लिए बनाए गए रास्ते को भीबंद करा दिया गया है। यह रास्ता प्लेटफार्म नंबर एक से दो तथा तीन को जोड़ते हुए निकलता है। रेलवे की ओर से शनिवार की रात प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर एंगल लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इसी तरह प्लेटफार्म नंबर दो पर भी एंगल लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है। रास्ता बंद होने की जानकारी के बाद पार्सल के कर्मचारियों ने नाराजगी दिखाई और निरीक्षण करने आए एसीएम सुरेश चंद्र मीणा को पूरे मामले की जारकारी दी, लेकिन एसीएम ने पार्सल का रास्ता खोलने से मना कर दिया। वहीं एसीएम के निरीक्षण के बाद रेलवे की ओर से ...