शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर। अपराध की रोकथाम व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रोजा पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। एसपी के निर्देश, एएसपी नगर के नेतृत्व व सीओ सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोजा की टीम ने भिन्न-भिन्न समय पर कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपितों में ग्राम डीगरपुर असलानी निवासी अमन (22), संदीप (20), रामबरन (45) और ग्राम सरैया आबाद निवासी करण (20), अर्जुन (21) शामिल हैं। सभी के खिलाफ धारा 170/135/126 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...